नई दिल्ली: वनप्लस ने हाल में भारत में अपना या स्मार्टफोन वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो लॉन्च किया था. जहां अब कंपनी अपने यूजर्स को एक और खुशखबरी देने जा रही है. जी हां कंपनी के प्रोडक्ट हेड ने एलान किया है कि अब पुराने वनप्लस फोन्स को भी यह ऑक्सीजन ओएस दिया जाएगा.


कौन से मॉडल शामिल


कंपनी के ग्लोबल प्रॉडक्ट ऑपरेशंस मैनेजर मनु जे ने एक फोरम पोस्ट में बताया कि वनप्लस 5, वनप्लस 5T, वनप्लस 6 और वनप्लस 6T को ऐंड्रॉयड Q अपडेट मिलेगा. आपको बता दें कि वनप्लस 6 और वनप्लस 6T को ऐंड्रॉयड Q बीटा अपडेट मिल चुका है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसे बारे में कोई तय तारीख नहीं बताई गई है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड Q अपडेट तभी रोल आउट करेगी जब गूगल की तरफ से इस ऑपरेटिंग सिस्टम का फाइनल वर्जन पेश कर दिया जाएगा. पहले यह OS कंपनी के पिक्सल फोन्स को मिलेगा. जो आम तौर पर अगस्त- सितंबर में होता है.


इस लिहाज से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनप्लस 6 और वनप्लस 6T को सितंबर-अक्टूबर में यह अपडेट मिल सकता है. इसके कुछ महीनों बाद वनप्लस 5 और वनप्लस 5T को यह अपडेट मिलेगा. यह अपडेट मिलने के बाद स्मार्टफोन में रैम बूस्ट, डीसी डिमिंग, क्विक रिप्लाई इन लैंडस्केप, नेटिव स्क्रीन रिकॉर्डर, फिनैटिक मोड और जेन मोड जैसे फीचर्स जुड़ेंगे. डीसी डिमिंग फीचर के जरिए स्क्रीन की ब्राइटनेस अजस्ट की जा सकती है.