चीनी दिग्गज कंपनी वनप्लस ने आज एक इवेंट के दौरान अपने पहले स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाया है. अपनी शानदार तकनीक की वजह से स्मार्टफोन की दुनिया में सफलता हासिल करने वाली कंपनी ने आज स्मार्ट टीवी में अपना दावा पेश किया है. कंपनी ने स्मार्ट टीवी दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं, दोनों 55 इंच के 4K QLED डिस्प्ले के साथ वनप्लस टीवी 55Q1 प्रो और वनप्लस टीवी 55Q1 नाम से लॉन्च किया गया है.


वनप्लस TV 55Q1 प्रो की कीमत 99,900 रुपये वहीं 55Q1 मॉडल की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है. स्मार्ट टीवी 28 सितंबर से एमोजॉन इंडिया बिक्री के लिए उप्लब्ध कराए जाएंगे.



वनप्लस टीवी में 55 इंच का 4के ओएलइडी डिस्प्ले और गामा कलर प्रोसेसर दिया गया है. यह आठ स्पीकर के जरिए 50 वॉट साउंड आउटपुट के साथ आता है. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही वनप्लस टीवी एक स्मार्ट रिमोट के साथ आएगा जिसमें गूगल असिस्टेंट बटन, वॉल्यूम रॉकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. वनप्लस टीवी इनकमिंग कॉल के लिए ऑटोमैटिक वॉयस कंट्रोल और ऐप्स के लिए शॉर्टकट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.


प्रीमियम वनप्लस टीवी 55Q1 प्रो में आठ स्पीकर सिस्टम है जिसमें चार फुल रेंज के स्पीकर हैं जिसमें दो ट्वीटर्स और दो वूफर दिए गए हैं. टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम में 50W साउंड आउटपुट दिए गए हैं. वहीं वनप्लस टीवी 55Q1 में समान 50 वॉट्स साउंड आउटपुट है लेकिन यह चार स्पीकर स्टीरियो के साथ आता है.



वनप्लस टीवी एंड्रॉइड टीवी आधारित ऑक्सीजन प्ले ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट से लोडेड है जिसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, यूट्यूब एप और गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मौजूद है. ऑक्सीजन प्ले नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, इरोज़ नाउ, हंगामा, जियो सिनेमा, और जी5 सहित ओटीटी एप्स और थर्ड पार्टी की कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है.