नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं कि स्मार्टफोन में सफलता पाने के बाद अब कंपनी भारत में टीवी पर टारगेट करेगी. वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने हिंट दे दिया है कि भारत में वनप्लस टीवी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.


ET से बात करते हुए लाउ ने कहा कि टीवी के लिए भारतीय यूजर्स को साल 2020 तक का इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि स्मार्ट टीवी को फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जाएगा तो वहीं कंपनी भी चाह रही है कि ये प्रोडक्ट बेस्ट हो. लाउ ने कहा कि भारत पहला मार्केट होगा जहां हम वनप्लस टीवी को लॉन्च करेंगे और ये एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. वहीं ये पहली बार नहीं है जब किसी प्रोडक्ट के लिए दोनों कंपनियां आपस में साझेदारी कर रहीं हैं.


एमेजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर ने कहा कि टीवी जभी भी लॉन्च होगा वो एमेनज एक्सक्लूसिव होगा. वहीं हम ये भी चाहते हैं कि जो लोग हमसे टीवी लें उन्हें सबसे बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस मिले. इसलिए हमनें टीवी की इंस्टॉल ऑन डिलीवरी की शुरूआत कर रहें हैं.