OnePlus ने  भारत में अपने तीन नए 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं. ये नई टीवी सीरीज तीन अलग-अलग साइज में पेश की गई हैं, जिसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल है. कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया. इन तीनों टीवी के डिजाइन काफी प्रीमियम हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत से लेकर इनके फीचर्स के बारे में. 


साइज और कीमत
कीमत की बात करें तो OnePlus TV U1S सीरिज के 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है जबकि इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 47,999 रुपये रखी है और इसके 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 62,999 रुपये है. इस टीवी की बिक्री 11 जून से शुरू कर दी गई है. इन स्मार्ट टीवी को ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.


फीचर्स
ये सभी स्मार्ट टीवी 10 बाइट कलर डेप्थ और 93 पर्सेंट DCI-P3 कवरेज के साथ 4K रिजॉल्यूशन में है. इस टीवी सीरीज में HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट भी दिया गया है. बात फीचर्स की करें तो साउंड के लिए इस टीवी सीरीज में 30W के स्पीकर्स लगे हैं जोकि डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं. ये स्मार्ट टीवी OnePlus के Gamma Engine से लैस हैं, जो नॉयज रिडक्शन, एफसीसी और एंटी एलाइजिंग समेत 50 AI अल्गोरिदम से पावर्ड हैं और इनसे यूजर्स को शानगार सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है. ये टीवी ऑक्सिजन प्ले 2.0 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2USB पोर्ट और एक ईथरनेट जैक दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


OnePlus Nord CE Launched: OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 22,999 रुपये होगी कीमत


लैपटॉप या कंप्यूटर से WhatsApp वीडियो कॉल करना है आसान, ये है तरीका