Smart TV: सिर्फ 30,000 रुपये में मिल रहे ये 43 इंच के स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स से हैं लैस
43 Inch smart TV: आज मार्केट में आपको 21 से 30 हजार रुपये तक की रेंज में भी 4K स्मार्ट टीवी(4k Smart tv) मिल जाएंगे, इनमें डॉल्बी(dolby) साउंड के साथ कई ए़डवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं.
![Smart TV: सिर्फ 30,000 रुपये में मिल रहे ये 43 इंच के स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स से हैं लैस OnePlus TV Y1S, Realme Smart TV X and Infinix X3 smart TVs under Rs 30000, know what are the other options Smart TV: सिर्फ 30,000 रुपये में मिल रहे ये 43 इंच के स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स से हैं लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/a95aba05d4ddc21d7939bd0bc9abd46e1658139598_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smart TVs Under 30,000: आज के समय में जितनी तेजी से ओटीटी (Over The Top) प्लेटफॉर्म्स का दायरा बढ़ रहा है. उतनी ही तेजी से डीटीएच(DTH) सब्सक्राइबर्स की संख्या कम हो रही है. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि इंटरनेट के जरिए ओटीटी यूज कर सकते हैं, जहां एक जगह पर मूवी से लेकर न्यूज और कई तरह के ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, ये सुविधा डीटीएच में नहीं मिलती. खासतौर पर शहरों में लोग टीवी का इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए ही कर रहे हैं. इसके साथ स्मार्ट टीवी का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है. आज के समय में आपको 21 से 30 हजार रुपये तक की रेंज में भी 4K स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे. अगर आप भी नई स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से अपने बजट के मुताबिक आप टीवी सेलेक्ट कर सकते हैं.
OnePlus TV Y1S 43
इस स्मार्ट टीवी के साथ HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 26,999 रुपये है. इसमें आपको एंड्रॉयड 11 और डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा. टीवी डिस्प्ले को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है. इसमें 20W का स्पीकर है.
Realme Smart TV X Full HD
इस स्मार्ट टीवी की साइज 43 इंच है. इसके साथ आपको फुल एचडी स्क्रीन मिलेगी. इसकी स्क्रीन के साथ आपको बेजललेस डिजाइन मिलेगा. इसमें सात डिस्प्ले मोड्स हैं. रियलमी के टीवी की कीमत 23,999 रुपये है. इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 400+ निट्स है. इसमें 24W का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर मिलेगा.
Infinix X3 43
इस 43 इंच की टीवी की कीमत 19,999 रुपये है. इसमें एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट है. आंखों की सुरक्षा के लिए टीवी के साथ “Anti Blue Ray” प्रोटेक्शन दिया गया है. Infinix X3 टीवी के रिमोट के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के लिए स्पेशल बटन मिलेगा. इसमें 36W का स्पीकर है.
Thomson OATHPRO Max 43
इसकी कीमत 26,999 रुपये है. इसमें गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट दिया गया है. टीवी के रिमोट में वॉयस कंट्रोल भी दिया गया है. यह एक एंड्रॉयड टीवी है. इस टीवी में 40 वॉट का स्पीकर है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60hz है. टीवी को एंड्रॉयड 10.0 का सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Whatsapp: मैसेजिंग ऐप पर जिस भाषा में चाहें कर सकेंगे चैट, बस करना होगा ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)