OnePlus ने अपनी स्मार्टवॉच का Cobalt Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये है. यह वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स से 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी. यह स्मार्टवॉच अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. ग्राहक 10 जुलाई तक यूनिट को बुक कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग 1,000 रुपये से कर सकते हैं. ऑफर्स की बात करें तो OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को 15 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड और EMI के जरिए 1,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं. अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 5 फीसदी  कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं.


फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन में 1.39 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें sapphire glass का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्क्रैच नहीं पड़ते. नियमित मॉडल की तरह वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन 110 से अधिक वर्कआउट मोड्स मिलते हैं. यह SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस डिटेक्शन, ब्रीदिंग, रैपिड हार्ट रेट अलर्ट और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे हेल्थ फीचर्स भी देता है. 


बैटरी
इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, IP68 रेटिंग के साथ 5ATM वाटर रेजिस्टेंस है. इतना ही नहीं पावर के लिए इसमें 402mAh की बैटरी लगी है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फुल चार्ज में यह वॉच 14 दिन तक की बैटरी ऑफर करती है.


ऐप में देख सकेंगे नोटिफिकेशंस
इसके अलावा वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन में ‘सीमलेस कनेक्शन’ का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर्स को वॉयस कॉल प्राप्त करने और ऐप नोटिफिकेशन देखने की अनुमति देता है. इस वॉच की खासियत है कि यह वनप्लस टीवी के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में भी काम कर सकता है. यह वॉच टीवी को 30 मिनट के बाद बंद कर सकता है.


ये भी पढ़ें


Wireless Earphone: 999 रुपये में लॉन्च हुआ ये ईयरफोन, सिर्फ 10 मिनट में होगा चार्ज


Upcoming Smartphones: OnePlus Nord 2 से लेकर Oppo Reno 6 जल्द ये स्मार्टफोन भारत में करेंगे एंट्री