टाटा डोकोमो एशिया का चौथा सबसे तेज वाई-फाई नेटवर्क : ओकला
नई दिल्लीः स्पीड टेस्ट के मोर्चे पर वैश्विक लीडर ओकला ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर टाटा डोकोमो के वाई-फाई को एशिया के 10 प्रमुख हवाईअड्डों पर कार्यरत वाई-फाई में चौथा सबसे तेज रफ्तार वाई-फाई नेटवर्क घोषित किया है. ओकला ने यह खुलासा मार्च से मई 2017 के दौरान इन हवाईअड्डों पर सक्रिय फ्री वाई-फाई के लिए स्पीड टेस्ट डेटा के आधार पर किया है.
ओकला स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के बारे में टाटा डोकोमो के उपाध्यक्ष, नटराज अकेला ने कहा, "हमें बेहद खुशी है कि आईजीआई पर हमारी वाई-फाई सेवाओं को एशियाई हवाईअड्डों पर उपलब्ध वाई-फाई में चौथा सर्वाधिक तेज रफ्तार घोषित किया गया है. टाटा डोकोमो के लिए पब्लिक वाई-फाई वास्तव में, डिजिटाइजेशन की दिशा में बढ़ाया जाने वाला अहम कदम है और साथ ही देश में बढ़ रहे हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण प्रयास है. हम अपने ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर रियल टाइम कनेक्टिविटी देना चाहते हैं."
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईजीआई पर उपलब्ध टाटा डोकोमो का फ्री वाई-फाई लगभग 15.95 एमबीपीएस की स्पीड के साथ चौथा सर्वाधिक तेज रफ्तार वाई-फाई है और सिंगापुर का चांगी हवाईअडड्डा, बैंकॉक का सुवर्णभूमि हवाईअड्डा तथा हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से भी आगे है. प्रथम तीन स्थानों पर दुबई इंटरनेशनल, सियोल का इंचियॉन इंटरनेशनल तथा टोक्यो हनेडा हवाईअड्डा है.