4G स्पीड में एयरटेल नंबर 1, नेटवर्क में जियो आगे: Ookla
TRAI की हाल ही में आई रिपोर्ट में जियो को स्पीड के मामले में सबसे आगे बताया गया था.
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सिर्फ रिचार्ज प्लान ही नहीं, बल्कि इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क के मामले में भी जंग छिड़ी है. Ookla नेटवर्क एनालिसिस की रिपोर्ट की मानें तो 2018 के तीसरे और चौथे क्वार्टर में एयरटेल स्पीड के मामले में सबसे आगे रहा. हालांकि देशभर में 4G नेटवर्क के मामले में जियो अभी भी सबसे आगे है.
Ookla की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जियो 4G नेटवर्क की पहुंच के मामले में बाकी कंपनियों से आगे है. रिपोर्ट में दावा किया गया है जियो के उपभोक्त 99.3 फीसदी जगहों पर नेटवर्क पाने में कामयाब होते हैं. जियो के बाद इस मामले में एयरटेल का नंबर आता है. एयरटेल के यूजर्स को 99.1 फीसदी जगहों पर नेटवर्क मिल जाता है. वोडाफोन, आइडिया 99 फीसदी, 98.9 फीसदी पहुंच के साथ तीसरे-चौथे नंबर पर हैं.
4G स्पीड के बारे में बात करें तो 11.23Mbps स्पीड के साथ एयरटेल ने बाजी मारी है. Ookla की रिपोर्ट में डाउनलोड और अपलोड स्पीड दोनों को मिलाकर डेटा तैयार किया गया है. स्पीड के मामले में 9.13Mbps के साथ वोडाफोन दूसरे नंबर पर है, जबकि 7.11Mbps स्पीड वाला जियो तीसरे नंबर पर रहा.
रिपोर्ट में टॉप करने पर एयरटेल ने बयान जारी कर कहा, ''हम एक बार फिर स्पीड के मामले में नंबर 1 बने हैं. अब हमारे नेटवर्क की पहुंच भी 99 फीसदी तक है.''
बता दें कि माई स्पीड पोर्टल पर हाल ही में आई TRAI की रिपोर्ट में जियो को स्पीड के मामले में नंबर 1 रैंक दिया गया था. हालांकि नेटवर्क की पहुंच के मामले में जियो पिछले साल भी टॉप पर थी.