चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने स्मार्टफोन Oppo A12 की कीमत एक बार फिर कम कर दी है. कंपनी ने फोन पर 500 रुपये घटाए हैं. दाम कम होने के बाद Oppo A12 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट आपको 8,490 रुपये मिलेगा. वहीं Oppo A12 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि ये ऑफर सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही अवेलेबल है. कंपनी ने Oppo A12 स्मार्टफोन के दाम दूसरी बार घटाए हैं. इससे पहले पिछले साल भी इस फोन की कीमत कम की गई थी.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस नए Oppo A12 में 6.22 इंच एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है लगा है जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है. इतना ही नहीं डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है. यह एक नॉर्मल डिस्प्ले हो सकता है. जोकि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं. परफॉरमेंस के लिए नए Oppo A12 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है. फोन में 4230mAh बैटरी लगी है. यह फोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.

₹ 9990

Oppo A12 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटApril 2020
भारत में लॉन्चyes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPolycarbonate
डायमेंशन्स (एमएम)155.90 x 75.50 x 8.30
वजन (ग्राम)165.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4230
रिमूवेबल बैटरीno
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगno
कलर्सBlack, Blue
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपTouchscreen
साइज6.22
रेसॉल्यूशन720x1520 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 9
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम3GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel (f/2.2, 1.12um-micron) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा5-megapixel (f/2.4, 1.12um-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनyes
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीNA
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 13 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2) + 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4) शामिल हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन भी ब्लैक और वाइट कलर में मिलेगा.

Samsung Galaxy M11 से है मुकाबला Oppo A12 का मुकाबला Samsung Galaxy M11 से है सैमसंग के इस फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है.Galaxy M11 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 13MP मेन सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो 115 डिग्री तक घूम कर फोटो लेने में मदद करता है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है. फोन की कीमत 9999 रुपये है.

Samsung Galaxy M11 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट30th March 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)161.40 x 76.30 x 9.00
वजन (ग्राम)197
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack, Blue, Violet
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.4 inches
रेसॉल्यूशन720x1560 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid
प्रोसेसर1.8GHz octa-core
चिपसैटQualcomm Snapdragon 450
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम3GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel (f/1.8) + 5-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED
फ्रंट कैमरा8-megapixel (f/2.0)
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n
ब्लूटूथYes, v 4.20
जीपीएसNA
रेडियोYes
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकNo
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

रियलमी और शाओमी को चुनौती देने लिए 19 जनवरी को आ रही हैं ये दो नई स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Buds Pro लॉन्च, Apple AirPods Pro से मिलते-जुलते हैं फीचर्स