Oppo A16s launch: कम कीमत में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का ये स्मार्टफोन
Oppo ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन A16s लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शंस के साथ उतारा गया है. इसमें 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में.
पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना बजट स्मार्टफोन A16s लॉन्च कर दिया है. इसे नीदरलैंड के बाजार में उतारा गया है. फोन 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. फोन 175 डॉलर यानी करीब 12,800 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
स्पेसिफिकेशंस
Oppo A16s स्मार्टफोन में 6.52 इंच का ड्यूव ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 X 1600 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन एक IPS LCD पैनल दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. फोन फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन Crystal Black और Pearl Blue दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo A16s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
पावर के लिए Oppo A16s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबीज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy A12 से होगा मुकाबला
Oppo A16s का मुकाबला Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI Core पर काम करता है. फोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की कीमत 13,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन के साथ अगर आप करते हैं ये गलतियां, तो फोन हो सकता है खराब
Upcoming Smartphone: भारत में इस हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, जानें इनके फीचर्स और कीमत