नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने अपने घरेलू बाजार में नया स्मार्टफोन ओपो A5 लॉन्च कर दिया है. ओपो के इस नए फोन की बैक बॉडी को नैनो-स्केल माइक्रोक्रिस्टललाइन टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा, AI (आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस) वाला सेल्फी कैमरा और डिस्प्ले पर नॉच दी गई है. इसकी 4320mAh की दमदार बैटरी इस फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है.


Oppo A5 कीमत
ओपो A5 की कीमत 1,500 युआन (लगभग 15,500 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन अभी चीन में प्री -ऑर्डर के लिए उपलब्ध होते हैं और इसकी बिक्री 13 जुलाई से होगी. ये फोन मिरर ब्लू और मिरर पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.

Oppo A5 के स्पेसिफिकेन
डुअल सिम स्लॉट वाला ओपो A5 कंपनी के कलर ओएस 5.1 पर चलता है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1520 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. फुल व्यू वाले इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 और 87.9 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 405 चिपसेट और 4 जीबी रैम दिया गया है. ग्राफिक सपोर्ट के के लिए Adreno 506 जीपीयू दिया गया है.

कैमरा ओपो फोन की खासियत में से एक है और ओपो A5 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो f/2.2 के अपरचर के साथ आएगा. इसके फ्रंट कैमरा की सबसे बड़ी खासियत है कि ये AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लैस होगा जो 296 फेशियल फीचर को कैप्चर कर सकेगा.

अब इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे सामान्य विकल्प दिए है. इस फोन को पावर देने के लिए 4230mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये पोन को 14 घंटे का वीडियो प्ले बैक और 11 घंटे का गेमिंग टाइम देने में सक्षम है.