16MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo A57 स्मार्टफोन, कीमत 14,990
नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो ने अपना बजट कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन A57 लॉन्च किया है. ये भारत के ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर फ्लिपाकार्ट स्नैपडील, एमेजन पर बिक्री के लिए 3 फरवरी से उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई.
डुअल सिम वाला ओपो A57 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 5.2 की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 ही गई है, इसकी स्क्रीन 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आती है. इस फोन में ऑक्टा-कोर 1.4GHz स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इस डिवाइस में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी किया जा सकता है.
ओपो A57 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/2.2 अपरचर होगा. वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. डिवाइस में फिजिकल होम बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट स्नैकर इंटिग्रेटेड होगा.
इस मिड-रेंज डिवाइस को इस साल नवंबर में चीनी बाजारों में लॉन्च किया गया था. जहां इसकी कीमत 1,599 युआन थी. इस डिवाइस की डिजाइन एपल के आईफोन से काफी मिलती-जुलती है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G LTE, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी जैसे ऑफ्शन दिए गए हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 2900mAh की बैटरी दी गई है. ॉ