नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने अपने स्मार्टफोन A5s की कीमत में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने A5s के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत घटा दी है जो कि ऑफलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर के लिए है. आइये जानते हैं फोन की नई कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.


OPPO A5s की नई कीमत
कीमत कम होने के बाद OPPO A5s के 3 जीबी रैम वेरियंट को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले A5s की कीमत 9,990 रुपये थी. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले Oppo A5s के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत में भी कटौती हुई थी.


Realme X2 Pro खरीदने के 5 सबसे बड़े कारण, One plus को मिल रही है बड़ी चुनौती


Oppo A5s की स्पेसिफिकेशन
OPPO A5s एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन में 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और पिक्सल रिजॉल्यूशन 1520x720 है. फोन का डिजाइन अच्छा है और यह यूथ को लुभाता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.



20 दिनों का बैटरी बैकअप देगा Mi Band 3i, जानें फीचर्स और कीमत


परफॉरमेंस
OPPO A5s में MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है. इसके अलावा इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जो सिर्फ 0.35 सेकेंड में अनलॉक होता है. कनेक्टिविटी के लिए OPPO A5s में फो 4G VoLTE, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज, ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स


टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, लेनोवो सबसे आगे


सुबह उठते ही मोबाइल चेक करने की है आदत तो हो जाएं सावधान, बन सकता है खतरा