नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10,000 रुपये के नीचे हैं. ये फोन रियलमी 3, शाओमी रेडमी नोट 7, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M2 और दूसरों को टक्कर देगा. फोन का नाम ओप्पो A5s है. फोन की खास बात इसकी बैटरी है.


कीमत


ओप्पो A5s की कीमत 9,990 रुपये है जहां आपको बेस मॉडल मिलता है. फोन पहले ही एमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और पेटीएम मॉल पर सेल के लिए उपलब्ध है तो वहीं फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. बता दें कि कंपनी ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले मॉडल को भी मई 2019 में लॉन्च करेगी.


फोन के स्पेक्स


ओप्पो A5s में 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच की भी सुविधा है. फोन 12nm मीडियाटेक हिलियो p35 ऑक्टा कोर SoC पर काम करता है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. वहीं एक और वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है. यूजर्स यहां माइक्रो एसडी कार्ड की मदद स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.


फोन के पीछे की अगर बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फ्रंट के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का अपर्चर लेंस दिया गया है. फोन की बटैरी 4230mAh है. फोन कलरओएस 5.2.1 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में डुअल सिम कार्ड, 4जी वोल्टी, जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है.