नई दिल्ली: ओप्पो के ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में हमें नया ओप्पो का स्मार्टफोन देखने को मिला. कंपनी ने अब इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस फोन का नाम ओप्पो ए7 रखा है. कंपनी की तरफ से ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आता है.


कीमत


फोन की कीमत 16,990 रुपये है और फोन एमेजन इंडिया के वेबसाइट पर उपलब्ध है. फोन दो कलर वेरिएंट में आता है जिसमें गोल्ड और ब्लू शामिल है. वहीं जो लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं उन्हें एक्सचेंज ऑफर के रुप में 14,800 रुपये मिल सकते हैं तो वहीं ईएमआई की शुरूआत 800 रुपये प्रति महीने से हो रही है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को भी 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. Oppo A7 को सैमसंग गैलेक्सी जे6+ और ऑनर 8X से टक्कर मिलेगी.


स्पेक्स


फोन में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले पर कार्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. डिवाइस में 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. डिवाइस में 13 और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4320mAh की है.