नई दिल्लीः ओपो A83 (2018) भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन A83 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे भारत में इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था. ओपो A83 (2018) की कीमत भारत में 15,990 रुपये रखी गई है. ओपो के इस स्मार्टफोन की टक्कर रेडमी नोट 5 प्रो और वीवो V7 से मानी जा रही है. ओपो A83 (2018) में ओपो A83 से ज्यादा रैम, स्टोरेज दी गई है जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाती है. ये भारत में ब्लू, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में ये उपलब्ध है.


Oppo A83 (2018) के स्पेसिफिकेशन
ओपो A83 (2018) स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट बेस्ड कलर OS 3.2 पर काम करता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.


प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6737T SoC चिपसेट और 4 जीबी की रैम दी गई है. ओपो A83 की बात करें तो इसमें 3 जीबी की रैम दी गई थी. स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर के साथ आता है वहीं 8 मेगापिक्सल का सेंसर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया था. इसमें AI ब्यूटी फीचर दिया गया है जो तस्वीर को बेहतरीन बनाता है. o इस बार कंपनी ने ओपो A83 (2018) में 64 जीबी स्टोरेज दी है जो 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


अब कनेक्टिविटी की बात करते हैं. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3180mAh बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक और सबसे खास फेसिअल रिकॉग्निशन फीचर दिया है जिससे इसे फेस-अनलॉक किया जा सकता है.