नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत में मशहूर चीनी कंपनी Oppo ने भारत में Oppo ए83 को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई थी. ऐसी खबरें हैं Oppo ए83 का अपग्रेडेड वर्जन Oppo ए83 प्रो लॉन्च किया गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo ए83 प्रो की कीमत भारत में 15,990 रुपये होगी. इस डिवाइस का स्पेसिफिकेशन इसके पहले वर्जन की ही तरह होगा. हालांकि, अपग्रेडेड वर्जन की रैम और स्टोरेज में अंतर जरूर देखा जा सकता है.


जी हां, Oppo ए83 प्रो में इसके पिछले वर्जन ए83 के मुकाबले रैम अधिक है. Oppo ए83 प्रो में 3 के बाजए 4 जीबी का रैम दिया गया है. वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के तौर पर Oppo ए83 प्रो की स्टोरेज 64 जीबी की होगी.


Oppo A83 प्रो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो ये मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन फुल विजन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले का साथ आता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम मॉडल लॉन्च किया जाएगा.


कैमरा Oppo फोन्स की सबसे बड़ी खासियत होती है. Oppo A83 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसका फ्रंट कैमरा AI के साथ आता है जो बेहतरीन सेल्फी खींचने में मदद करता है.


कंपनी ने पिछले वर्जन Oppo A83 की ही तरह इस डिवाइस में भी फेशिअल अनलॉक को जगह दी है. कंपनी का दावा है कि महज. 18 सेकेंड में ये स्मार्टफोन फेस के जरिए अनलॉक किया जा सकता है. आपको बता दें वनप्लस 5T, आईफोन X फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं.