नई दिल्लीः ओपो A83 नया सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है. 20 जनवरी को ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा. ओपो A83 फेस अनलॉक और स्मार्ट सेल्फी फीचर के साथ आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये हो सकती है. इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है.


ओपो A83 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो ये मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन फुल विजन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले का साथ आता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम मॉडल लॉन्च किया जाएगा.



कैमरा ओपो फोन्स की सबसे बड़ी खासियत होती है. ओपो A83 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसका फ्रंट कैमरा AI के साथ आता है जो बेहतरीन सेल्फी खींचने में मदद करता है.


कंपनी ने इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर को हटा कर फेसिअल अनलॉक को जगह दी है. कंपनी का दावा है कि महज .18 सेकेंड में ये स्मार्टफोन फेस के जरिए अनलॉक किया जा सकता है. आपको बता दें वनप्लस 5T, आईफोन X फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं.