स्मार्टफोन्स की दुनिया में भले ही फोल्डेबल डिवाइस और बेहतरीन डिस्प्ले जैसे तमाम नए फीचर्स पर बहुत तेज़ी से कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन किसी भी ग्राहक को अपने हैंडसेट में सबसे ज्यादा जो फीचर उत्साहित करता है वो है बैटरी परफॉर्मेंस. हर यूज़र के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण होता है कि फोन की बैटरी कितनी देर तक चलती है और उसको पूरी तरह से चार्ज होने में कितना कम से कम समय लगता है.
ग्राहकों की इसी ज़रुरत को समझते हुए ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड OPPO बैटरी परफॉर्मेंस के क्षेत्र में नवीन इनोवेशन करता रहा है. कंपनी का आगामी फोन OPPO A9 2020 बैटरी उपयोग के मामले में नए आयाम गढ़ने वाला है.
A9 2020 5000 mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आएगा जिससे आप पूरे दिन बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना अपने स्मार्टफोन के सारे फीचर्स का लुत्फ उठा सकेंगे. लंबे समय तक चलने वाली इस बैटरी की मदद से आप लगभग 20 घंटे तक लगातार फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं गेमिंग के शौकीनों के लिए ये स्मार्टफोन गेम बूस्ट 2.0, फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जो आपके गेमिंग अनुभव को और इमर्सिव और तेज बनाते हैं. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जोकि एक बेहद शानदार प्रोसेसर है.
A9 2020 में 8 GB RAM और 128 GB ROM होगा और 256 GB मेमोरी को सपोर्ट करने के लिए इस फोन में 3-कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन ColorOS 6.0.1 इंटरफेस पर काम करता है जिसके ज़रिए आपका स्मार्टफोन स्मार्ट असिस्टेंट, राइडिंग मोड, म्यूजिक पार्टी और जेस्चर नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आपके यूज़र एक्सपीरिएंस को और बेहतरीन बना देता है. OPPO A9 2020 8GB+128GB और 4GB+128GB कॉम्बिनेशन वाले दो वेरिएंट में आएगा .
इस फ़ोन को खास बनाता है इसका पावर-पैक्ड क्वाड कैम. फोटोग्राफी के शौकीन किसी भी सभी शूटिंग एंगल और किसी भी परिदृश्य में फोटो खींच सकें इसके लिए A9 2020 में पहली बार रियर अल्ट्रा वाइड क्वाड कैमरा सेटअप (48MP + 8MP + 2MP + 2MP) दिया गया है. इस फोन के ज़रिए आप कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ले सकते हैं, इसका श्रेय इसके अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 को जाता है, कई आर्टिस्टिक पोर्टेट स्टाइल्स के साथ ये स्मार्टफोन आसानी से फोटोग्राफी के शौकीनों का दिल जीत लेगा. इस स्मार्टफोन का इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (ईआईएस) फीचर सुनिश्चित करता है कि मूवमेंट के दौरान भी लिए गए फोटो और वीडियो स्थिर और शार्प आएं.
OPPO A9 2020 में नई कॉम्पैक्ट 6.5” नैनो वाटरड्रॉप स्क्रीन है जोकि पिछले वॉटर ड्रॉप स्क्रीन की तुलना में 31.4% कम है और इसमें 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा. ये स्क्रीन मजबूत कॉर्निंग® गोरिल्ला® ग्लास 3 + से लैस है. इस स्मार्टफोन में 3D एनेस्थेटिक्स डिज़ाइन दिए गए हैं जिसके ज़रिए इसका लुक और आकर्षक बनता है. ये फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है जो आपके म्यूज़िक एक्सपीरिएंस को अपनी बेहतर साउंड क्वालिटी से उच्चतम स्तर पर ले जाते हैं. डॉल्बी एटमोस® साउंड इफेक्ट्स की मदद से इस स्मार्टफोन की साउंड बहुत ही क्लियर रहेगी जिससे आपका वीडियो और गेमिंग अनुभव बेहतरीन बनेगा.
OPPO A9 2020 के साथ A5 2020 भी लॉन्च होने जा रहा है. यह स्मार्टफोन भी क्वाड कैमरा सेटअप और 3GB RAM + 64 GB ROM स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. यह स्मार्टफ़ोन 12MP प्राइमरी रियर कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा + 2MP मोनो लेंस + 2 MP पोर्ट्रेट लेंस को स्पोर्ट करेगा और इसमें भी A9 2020 की तरह दमदार 5000 mAh क्षमता वाली बैटरी होगी. OPPO A5 2020 4GB+64GB और 3GB+64GB के दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा.
ग्राहकों के लिए खुशी की बात ये है कि वो प्रीमियम फीचर्स वाले इन दोनो फोन्स को बजट स्मार्टफोन की कीमत पर खरीद सकेंगे. माना जा रहा है कि A9 2020 की कीमत 20 हज़ार रुपए से कम रखी जाएगी वहीं A5 2020 की कीमत 15,000 रुपए से कम हो सकती है.
यही नहीं इन दोनों फोन्स पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. नज़र डालते हैं OPPO A9 2020 और OPPO A5 2020 पर मिलने वाले ऑफर्स पर
A9 2020 4GB/128GB वेरिएंट
• एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5% डिस्काउंट
• 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
• किसी OPPO फोन को A9 2020 से अपग्रेड करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट
• 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई
A9 2020 8GB/128GB वेरिएंट
•किसीOPPO फोन को A9 2020 से अपग्रेड करने पर 2500 रुपये तक डिस्काउंट
•2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
• 3 और 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई
• एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट
A5 2020 3GB/64GB वेरिएंट
• किसी OPPO फोन को A5 2020 से अपग्रेड करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट
• 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
• 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई
• एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट
A5 2020 4GB/64GB वेरिएंट
• किसीOPPO फोन को A5 2020 से अपग्रेड करने पर 2000 रुपये तक की छूट
• 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
• 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई
• एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट
OPPO A9 2020 की बिक्री 16 सितंबर (ऑनलाइन) और 19 सितंबर (ऑफलाइन) से शुरू होने की उम्मीद है. OPPO A9 2020 ऑनलाइन सेल के लिए अमेज़ॉन पर उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सेगमेंट में A5 2020 की पहली सेल की तारीख 21 सितंबर रखी जा सकती है.
Powered by Oppo