नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने अपना लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम ओप्पो A9 है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन की कीमत 18,730 रुपये है. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ग्रीन, वाइट और पर्पल शामिल है. फोन के सेल की शुरूआत 30 अप्रैल से होगी.


फोन के स्पेक्स


ओप्पो A9 में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है.


हैंडसेट में 128 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस डुअल सिम और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और LED फ्लैश के साथ आता है तो वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा भी है.


फोन की बैटरी 4020mAh की है तो वहीं इसमें 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.