Oppo Enco X2 Earbuds: ओप्पो ने फ्लैगशिप ईयरबड्स Oppo Enco X2 TWS को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Enco X2 TWS के साथ ओप्पो ने Oppo Pad Air Tablet और Oppo Reno 8 सीरीज के तहत Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को भी भारतीय मार्केट में उतारा है. Oppo Enco X2 TWS में 11mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स में 45dB की एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और 4000Hz की अल्ट्रावाइड फ्रीक्वेंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए Oppo Enco X2 TWS के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Oppo Enco X2 TWS के Specifications
- Oppo Enco X2 TWS में 11mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर दिया गया हैं.
- Oppo Enco X2 ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इसमें तीन माइक्रोफोन मिलते हैं.
- Oppo Enco X2 TWS में ब्लूटूथ 5.2, Dolby binaural रिकॉर्डिंग, LHDC 4.0, एडवास्ड ऑडियो कोडिंग (AAC) का सपोर्ट दिया गया है.
- वॉटर और स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए Oppo Enco X2 को IPX5 रेटिंग मिली हुई है.
- ओप्पो की तरफ से आने वाली फ्लैगशिप ईयरबड्स Oppo Enco X2 TWS में 45dB की एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और 4000Hz की अल्ट्रावाइड फ्रीक्वेंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- Oppo Enco X2 TWS के प्रत्येक बड्स में 57mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 566mAh की बैटरी मिलती है. इन earbuds को एक बार के चार्ज करने पर 5 घंटे तक यूज किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी 20 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
- Oppo Enco X2 ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है.
- Oppo Enco X2 ईयरबड्स में प्रत्येक बड्स का वजन 4.7 ग्राम और केस के साथ इसका वजन 56.4 ग्राम है.
Oppo Enco X2 TWS की कीमत
Oppo Enco X2 TWS को 10,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. इस ईयरबड्स को 25 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. Oppo Enco X2 ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
iphone का Safari ब्राउज़र चल रहा स्लो? इन टिप्स से रॉकेट की तरह करेगा काम