(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oppo F11 Pro का अवेंजर्स एंडगेम एडिशन ग्लोबली हुआ लॉन्च, कुछ ऐसा है फोन का लुक
लिमिटेड एडिशन में ग्लॉसी फिनिश डिजाइन और रियर साइड पर ब्लू रंग का इस्तेमाल किया गया है. फोन में मीडियाटेक हिलियो P70 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की FHD+ पैनोरामिक डिस्प्ले है जो 90.9 प्रतिशत के बॉडी रेशियो के साथ आता है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने ग्लोबली अपना स्पेशल एडिशन ओप्पो F11 प्रो जो मार्वल अवेंजर्स: एंडगेम फिल्म पर आधारित है उसे आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है तो वहीं 26 अप्रैल को इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. लिमिटेड एडिशन में ग्लॉसी फिनिश डिजाइन और रियर साइड पर ब्लू रंग का इस्तेमाल किया गया है. वहीं पीछे एवेंजर्स का लाल रंग में लोगो भी बनाया गया है. ओप्पो लोगो को बीच में देखा जा सकता है.
बता दें कि इस डिवाइस के साथ यूजर्स को कैप्टन अमेरिका शिल्ड वाला एक केस भी दिया जाएगा. शिल्ड बाहर की तरफ लगा हुआ है जिसे पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या है स्पेक्स
फोन में मीडियाटेक हिलियो P70 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की FHD+ पैनोरामिक डिस्प्ले है जो 90.9 प्रतिशत के बॉडी रेशियो के साथ आता है. फोन कलर ओएस 6.0 पर काम करता है और 6 जीबी रैम के साथ आता है.
Thanks for joining us in this magnificent launch of Marvel's Avengers Limited Edition OPPO F11 Pro. Check out this wonderful moment at the launch, and we hope you enjoy the movie as much as we do.#OPPOxAvengers #AssembleThePower pic.twitter.com/jtlH2Wri3b
— OPPO Malaysia (@OPPOMalaysia) April 24, 2019
स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है तो वहीं इस माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है. फोन डुअल लेंस कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
क्या हो सकती है भारत में कीमत
स्पेशल एडिशन की भारत में कीमत 23,670 रुपये हो सकती है. स्मार्टफोन को 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा.