नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख का एलान कर दिया है. फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा कर दिया है जहां ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके हाइलाइट्स मौजूद हैं.


लैंडिंग पेज के अनुसार कंपनी डिवाइस में फोटोग्राफी पर ज्यादा फोकस कर रही है. कैमरा स्पेक्स की अगर बात करें तो डिवाइस डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट में पॉप अप कैमरा दिया गया है जो हम पहले ही वीवो नेक्स और वीवो वी15 प्रो में देख चुके हैं.


कंपनी ने VOOC 3.0 सुपरफास्ट टेक्नॉलजी को भी स्मार्टफोन में शामिल किया है. वेबसाइट के अनुसार ये पहले वाले जेनरेशन से काफी तेज है. यानी की पहले के मुकाबले अब बैटरी 20 मिनट तेजी से फोन को चार्ज करेगी. डिवाइस के पीछे 3डी ग्रेडिएंट केसिंग दी गई है जो ग्लास फिनिश के साथ आता है.


बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है वहीं फ्रंट में कोई नॉच नहीं है. कुछ और रिपोर्ट्स की अगर मानें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो स्नैपड्रैगन 855, 8 जीबी रैम, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.