नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन ‘F15’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन दमदार बैटरी, कैमरे और अपने पतले डिजाइन की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
कीमत और ऑफर्स
कीमत की बात करें तो भारत ने नए Oppo F15 की भारत में कीमत 19,990 रुपये रखी है. यह फोन सिर्फ 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा. ग्राहकों के लिए इस फोन को लाइटेनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर वेरियंट उतारा गया है.
नए F15 की बिक्री अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर 24 जनवरी से होगी. ग्राहकों की सहूलियत के लिए फोन के साथ वनटाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo F15 के कैमरे के साथ इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा. फोन का डिजाइन काफी बेहतर है, यह स्लीक है और इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 एमएम है.
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
नए Oppo F15 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. परफॉरमेंस के लिये इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.1.2 पर काम करता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. इसके अलावा पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.