(Source: Poll of Polls)
6GB RAM और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ओपो F3 प्लस का नया वर्जन
ओपो F3 प्लस का नया 6 जीबी रैम वाला वर्जन भारत में लॉन्च हुआ. इस नए 6 जीबी वर्जन की कीमत 22,990 रुपये है.
नई दिल्लीः ओपो F3 प्लस का नया 6 जीबी रैम वाला वर्जन भारत में लॉन्च हुआ. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है. ओपो F3 प्लस के इस नए 6 जीबी वर्जन की कीमत 22,990 रुपये है.
ओपो F3 प्लस को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका नया 6 जीबी रैम वर्जन उतारा है. जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है.
ऑफर्स इस नए स्मार्टफोन ओपो F3 प्लस पर कस्टमर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर को तीन महीने तक हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा. अगर कस्टमर HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 परसेंट का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकेंगे.
स्पेसिफिकेशन
ओपो F3 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है और ये 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्श दिया गया है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 653 प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है.
इंटरनल स्टोरेज की हात करें तो इसमें 64 जीबी मैमोरी दी गई है दो 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो ओपो F3 प्लस में f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
F3 प्लस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन ओपो के कलर ओएस v3.0पर चलता है जो एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर बेस्ड है.