नई दिल्लीः ओपो ने अपने स्मार्टफोन ओपो F3 की कीमत में कटौती की है. भारत में अब ये स्मार्टफोन 2,000 रुपये सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगे. ये स्मार्टफोन 16,990 रुपये में अब उपलब्ध होगा. इस साल मई महीने में ओपो F3 को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में इससे पहले 1,000 रुपये की कटौती की गई थी और अब नए साल से पहले कंपनी ने 2000 रुपये की कटौती कर दी है.


ओपो फोन्स कैमरा के लिए जाने जाते है, ऐसे में ओपो f3 का कैमरा भी इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. f/2 अपर्चर के साथ एक लेंस 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. ये दोनों ही लेंस वाइड एंगल शूट के लिए बेहतरीन हैं. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो पीडीएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है.


ओप्पो F3 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है.डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में 1.5GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर SoC प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है.



ओप्पो F3 में 3200mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.