लॉन्च हुआ 18:9 अस्पेक्ट रेशियो और 16MP सेल्फी कैमरे के साथ ओपो F5 यूथ एडिशन
लुक के मामले में ये स्मार्टफोन ओपो F5 से कुछ खास अलग नहीं दिखता. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओपो F5 यूथ एडिशन में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो इसे इस कीमत में बेहतर स्मार्टफोन बनाती है.
नई दिल्लीः ओपो ने अपने स्मार्टफोन ओपो F5 का नया वर्जन F5 यूथ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत PHP 13,990 (लगभग 17,835 रुपये) रखी गई है. इसे कंपनी ने अभी फिलीपींस के बाजार में उतारा है.
लुक के मामले में ये स्मार्टफोन ओपो F5 से कुछ खास अलग नहीं दिखता. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओपो F5 यूथ एडिशन में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन और 18:9 के अस्पेक्ट रेशियो में आता है. इसमें मीडियाटेक Helio P23 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है वहीं ओपो F5 की बात करें तो इसके दो वैरिएंट 3 जीबी रैम औऱ 4 जीबी रैम के साथ आते हैं.
यूथ एडिशन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा ओपो F5 यूथ एडिशन में 3200mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन कंपनी के कलर ओएस 3.2 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है. इसके अलावा इसमें 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ओटीजी जैसे कनेक्टिंग विकल्प दिए गए हैं.