आज Oppo F7 भारत में ऑफलाइन फ्लैश बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, 25MP सेल्फी कैमरा से है लैस
आज यानी 2 अप्रैल को ये स्मार्टफोन फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है वहीं 9 अप्रैल से ये ऑफालाइन बाजार में रेग्यूलर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
![आज Oppo F7 भारत में ऑफलाइन फ्लैश बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, 25MP सेल्फी कैमरा से है लैस Oppo F7 to Be Available in India Today via Offline Flash Sale आज Oppo F7 भारत में ऑफलाइन फ्लैश बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, 25MP सेल्फी कैमरा से है लैस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/02112246/OPPO-F7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः ओपो F7 स्मार्टफोन आज से देश के लगभग 777 ऑफलाइन स्टोर पर फ्लैश बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आज यानी 2 अप्रैल को ये स्मार्टफोन फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है वहीं 9 अप्रैल से ये ऑफालाइन बाजार में रेग्यूलर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन का एक स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था लेकिन इसकी ऑफलाइन एवलेबिलिटी को लेकर कोई जानकरी नहीं दी गई है. 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो की स्क्रीन ओपो F7 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. बाजार में इसकी टक्कर वीवो V9, ऑनर 8 प्रो से है.
Oppo F7 की कीमत
ओपो F7 की कीमत भारत में 21,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकेंगे. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. ओपो F7 की खरीद पर जियो यूजर्स को 120 जीबी डेटा दिया जाएगा साथ ही 12 महीने में 1200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इतना ही नहीं एक साल के अंदर अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन डैमेज होती है जो उसे रिप्लेस भी किया जाएगा.
Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन
ओपो F7 डुअल सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन है. ये एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड कंपनी ने ColorOS 5.0 यूआई पर काम करता है. इसमें 6.23 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी/6 जीबी के रैम वेरिएंट के साथ आते हैं.
कैमरा जो इस स्मार्टफोन की जान है उसकी बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 के अपर्चर लेंस के साथ आता है. वहीं 25 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन AI बेस्ड ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन के 64 और 128 जीबी वेरिएंट आते हैं जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, USB OTG, ब्लूटूथ, वाई-फाई और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)