Paytm Mall: Oppo F9 Pro पर मिल रहा है 6,000 रुपये का कैशबैक
एक्सचेंज ऑफर की अगर बात करें तो स्मार्टफोन को सिर्फ 10,640 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है तो वहीं अगर आप एपल आईफोन 6S प्लस से एक्सचेंज करवाते हैं तो फोन को 13,350 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो अपने फ्लैगशिप डिवाइस ओप्पो एफ 9 प्रो पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. ओप्पो एफ 9 प्रो की कीमत 23,999 रुपये है जहां यूजर्स को 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है. स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा और VOOC फ्लैश चार्जिंग के साथ एआई फीचर वाले कैमरे भी दिए गए हैं.
तो अगर आप कोई शानदार स्मार्टफोन इस फेस्टिव सीजन खरीदने की सोच रहें हैं तो आप इसे पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं क्योंकि एक्सचेंज ऑफर के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन पर 6000 रुपये का कैशबैक दे रही है.
एक्सचेंज ऑफर की अगर बात करें तो स्मार्टफोन को सिर्फ 10,640 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है तो वहीं अगर आप एपल आईफोन 6S प्लस से एक्सचेंज करवाते हैं तो फोन को 13,350 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम के एक्सचेंज पर यूजर्स फोन को 9,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
फोन के फीचर्स
फोन में 6.3 इंच का FHD+ स्क्रीन दिया गया है जो 2340x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. डिवाइस में मीडियाटेक हिलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआऱएम माली जी72 एमपी3 जीपीयू के साथ आता है. फोन में 6 जीबी का रैम दिया गया है तो वहीं 64 जीबी का स्टोरेज. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा एआर स्टीकर्स और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है.
सेल्फी कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है. जो एचडीआर सपोर्ट और एआई ब्यूटी टेकनॉल्जी के साथ आता है, फोन की बैटरी 3500mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में तमाम फीचर्स दिए गए हैं.