नई दिल्ली: एयरटेल ने एलान किया है कि वो ओप्पो एफ 9 प्रो को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से बेचेगा. एयरटेल ने ये ऑफर डाउन पेमेंट के रूप में दिया है जहां यूजर्स को कई सारे मंथली प्लान भी दिए जा रहे हैं. ओप्पो एफ 9 प्रो को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया. तो वहीं फोन फ्लिपकार्ट, एमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल के जरिए सेल के उपलब्ध हुआ. लेकिन अब एयरटेल अपने यूजर्स को ओप्पो एफ 9 प्रो को डाउनपेमेंट की मदद से फोन को अपना बनाने का ऑफर दे रहा है. यूजर्स 3,915 रुपये के डाउनपेमेंट के बाद फोन को अपना बना सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को एयरटेल का 12 महीने वाला पोस्टपेड प्लान लेना होगा जिसके बाद हैंडसेट उनका हो सकता है.


क्या है ऑफर?


ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत भारत में 23,990 रुपये है. एयरटेल ऑफर के दौरान ओप्पो एफ 9 प्रो को यूजर्स 3,915 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद 12 महीने का इंस्टॉलमेंट ले सकते हैं. ये इंस्टॉलमेंट यूजर्स को 2,099 रुपये के रूप में देना होगा. जिसके बाद सारे चार्जेस, पोस्टपेड प्लान को मिलाने के बाद फोन की कीमत 29,103 रुपये हो जाएगी. बता दें कि एयरटेल के पोस्टपेड प्लान को चुनने पर यूजर्स को 50 जीबी डेटा दिया जाएगा जो रोलओवर सुविधा के साथ आएगा. वहीं प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.


कैसे खरीदें फोन?


एयरटेल ये ऑफर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए दे रहा है. फोन को खरीदने के लिए आपको एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा जहां आपको स्मार्टफोन को चुनना होगा. इसके बाद आपको अपना लोन सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद डाउनपेमेंट करते ही फोन आपके लोकेशन पर पहुंच जाएगा. एयरटेल स्टोर्स पर कई सारे फोन खरीदने का ऑप्शन है जहां आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी एस 9, गैलेक्सी एस 9 प्लस, गैलेक्सी एस 8, गैलेक्सी एस 8 प्लस, पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल, गैलेक्सी नोट 8, एपल आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और दूसरे स्मार्टफोन्स को अपना बना सकते हैं.


फोन के स्पेक्स


ओप्पो एफ 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन फुल एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कलरओएस 5.2 बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो पी60 SoC दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 16 और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है तो फोन में 25 मेगापिक्सल का भी कैमरा है. फोन 64 जीबी के इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. जो VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है.