नई दिल्ली: ओप्पो एफ9 जिसे एफ9 प्रो के साथ पिछले महीने लॉन्च किया गया था, फोन अब कल यानी 15 सितंबर से सेल के लिए तैयार है. चीनी कंपनी ने कहा कि फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. ओप्पो एफ 9 की कीमत 19,900 रुपये और ये दो कलर वेरिएंट में आता है. मिस्ट ब्लैक और स्टेलॉर पर्पल.


स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल्स का है. वहीं फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो माली -जी72 एमपी3 जीपीयू के साथ आता है. डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


फोन गूगल एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में कलर ओएस 5.2 स्कीन ऑन टॉप है. फोन में 3,500mAh की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.


कैमरे की अगर बात करें तो ओप्पो एफ9 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है.