नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo अगले महीने (फरवरी) अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 को लॉन्च कर सकती है. यह एक 5G स्मार्टफोन होगा और परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में....


माना जा रहा है कि नए Find X2 में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को जगह मिलेगी, इससे यह डिवाइस कुछ मिनटों में फुल चार्ज हो जायेगा. पिछले साल जून में कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाले एक फोन की झलक दिखाई थी ऐसे में माना जा रहा है कि find X2 का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया जा सकता है.


पिछले साल चीन के शेंजेन शहर में हुए Oppo के इनोवेशन डे इवेंट में कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियों को शेयर किया था. इस नये डिवाइस में कंपनी के अन्य फोन्स की तुलना में ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है.


कुछ टेक रिपोर्ट्स में इस बात की भी जानकारी मिली है कि दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में इसमें ज्यादा सटीक ऑटोफोकस दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन में सोनी का कैमरा सेंसर दे सकती है. यह फोन कम रोशिनी में बेहतर फोटोग्राफी कर सकेगा, इसके अलावा कंपनी इसमें All Pixel Omni-directional PDAF दे सकती है. इस टेक्नॉलजी की खास बात है कि यह वर्चुअल और हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन्स से पैटर्न चेंज को डिटेक्ट करता है.


माना जा रहा है कि इस साल Oppo की तरफ से कई नए डिवाइसेस लॉन्च किये जा सकते हैं. इस बार स्पीड के साथ कैमरा सेंसर्स पर भी फोकस रहेगा. पिछले साल रियलमी ने 50W चार्जर से लैस स्मार्टफोन को भारत में उतारा था, और आने वाले समय में 100W चार्जर से लैस स्मार्टफोन्स देखने को मिल सकते हैं.