नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अब अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपनी Find सीरीज में दो नए स्मार्टफोन OPPO Find X2 और OPPO Find X2 Pro को लॉन्च कर सकती है.
weibo (चीनी वेबसाइट) नाम की एक वेबसाइट एक यूजर ने नए Oppo Find X2 Pro की स्पेक्सशीट शेयर की है, जिसके अनुसार इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकत है, इसके अलावा यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आएगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें 48MP का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर होगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वैसे कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. जानकारी यह भी मिली है कि Oppo Watch भी जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ Adreno 650 जीपीयू मिल सकता है.
Oppo Reno 3 Pro हुआ लॉन्च
हाल ही में Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Reno 3 Pro को भारत में लॉन्च किया है, इसे दो वेरिएंट में उतारा है, इसके 8 जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 29,990 रुपये रखी है, जबकि इसके 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. बिक्री के लिए यह फोन Amazon और Flipkart के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस फोन को ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट कलर ऑप्शंस में उतारा है. इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, फोन की सेल 6 मार्च से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें