नई दिल्ली: ओप्पो आज भारत में ओप्पो K1 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करेगी. इवेंट की शुरूआत आज दोपहर 12 बजे से होगी. इससे पहले फोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया जा चुका है. टीजर में दिखाया गया है कि फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन को 17,100 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.


फोन के स्पेक्स


फोन को साल 2018 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है. फोन कलरओएस 5.2 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz के साथ आता है. वहीं फोन में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन दिया गया है.


कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. फोन 64 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. जहां आप इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सारे जरूरी ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3डी ग्लास बैक के साथ आता है. फोन की बैटरी 3600mAh की है.


भारत में कीमत


भारत में फोन की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी इसे 16,900 रुपये के कीमत में लॉन्च कर सकती है जहां आपको 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट के लिए आपको 19,000 रुपये चुकाने होंगे. ओप्पो K1 दो कलर वेरिएंट में आता है जिसमें लाल और ब्लू शामिल है.