नई दिल्ली: पिछले साल अक्टूबर के महीने में ओप्पो ने चीन में K1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. आज इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में रखा गया है. जहां इस फोन की यूसएपी इसका फिंगरप्रिंट सेंसर है.
ऑफर और कीमत
ओप्पो K1 को भारत में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ आता है. इसकी कीमत 16,990 रुपये है. ये फोन भारत में फिलहाल सबसे सस्ता फोन है जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन फिल्पकार्ट पर उपलब्ध होगा और सेल की शुरूआत 12 फरवरी 2019 से होगी. यूजर्स को इस दौरान लॉन्च ऑफर्स भी मिलेगा जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई और फ्लिपकार्ट की बायबैक गैरेंटी को शामिल किया गया है जो आपको 1 रुपये में 90 प्रतिशत का बायबैक देगा. फोन के साथ मोबाइल प्रोटेक्शन की भी सुविधा दी जाएगी.
स्पेक्स और फीचर्स
फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. तो वहीं 6.4 इंच इंच का फुल HD+ डिस्प्ले. फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. प्रोसेसर के मामले में फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 25 मेगापिक्सल का स्नैपर दिया गया है. फोन की बैटरी 3600mAh की है और फोन एंड्रॉयड आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है.