ओप्पो K3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नया ओप्पो स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 23 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन में पहले से ही गेमबूस्ट 2.0 और दूसरे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं. फोन को युवाओं को टारगेट करते हुए डिजाइन किया गया है. इस दौरान यूजर्स को एनहांस्ड गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. स्मार्टफोन में वूक 3.0 है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है. इस फोन को पहले ही चीन में मई में लॉन्च किया जा चुका है. नया ओप्पो स्मार्टफोन वीवो V15, रियलमी X और रेडमी K20 को भारतीय मार्केट में टक्कर देगा.


कीमत और लॉन्च ऑफर्स

फोन की शुरूआती कीमत 16,990 रुपये रखी गई है जहां आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 19,990 रूपये चुकाने होंगे. फोन 23 जुलाई से एमेजन पर उपलब्ध हो जाएगा. फोन दो कलर ऑप्शन में आता है. औरारो ब्लू और जेड ब्लैक.

लॉन्च ऑफर में फोन पर एमेजन पे की तरफ से 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यूजर्स अगर एक्सिस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ओप्पो K3 में जियो की तरफ से 7050 रुपये के फायदे मिल रहे हैं तो वहीं लेन्सकार्ट का गिफ्टवाउचर्स और ओयो वाउचर्स. हालांकि यहां आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है.

फीचर्स

फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0 मिलेगा. इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. फोन की यूएसपी इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का राइजिंग सेल्फी कैमरा है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल पोट्रेट मोड मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा. फोन में 3765mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.