नई दिल्ली: ओप्पो और वीवो ये दो स्मार्टफोन कंपनियां लगातार भारत में अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. अब ओप्पो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन उतारे हैं जिसमें ओप्पो F11 प्रो और ओप्पो F11 शामिल है. कंपनी ने कहा कि दोनों फोन के सेल की शुरूआत 15 मार्च से शुरू होगी तो वहीं यूजर्स इस फोन की प्री बुकिंग 5 मार्च से कर सकते हैं.
ओप्पो F11 प्रो
फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. Oppo F11 Pro स्मार्टफोन Mediatek Helio P70 प्रोसेसर से पावर्ड है. स्मार्टफोन में 6 GB की रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. Oppo F11 Pro स्मार्टफोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर चलता है. यह स्मार्टफोन थंडर ब्लैक और अरॉरा ग्रीन में आएगा. यह ट्रिपल-कलर ग्रेडियंट के साथ आता है. फोन की कीमत 24,990 रुपये है.
कैमरा और स्टोरेज
Oppo F11 Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. ओप्पो का दावा है कि फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज पर बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे होगी. Oppo F11 Pro के रियर में 2 कैमरे दिए गए हैं. रियर (फोन के पीछे) में दिया गया मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Oppo F11 Pro के फ्रंट कैमरे में पोट्रैट मोड, टाइम-लैप्स मोड, AI बेस्ड ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गए हैं.
Oppo F11
Oppo F11 में 6.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है तो वहीं रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इस फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. यह फोन डबल ग्रेडियंट कलर में आएगा. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का राइजिंग कैमरा दिया गया है. वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन डबल ग्रेडिएंट कलर में आएगा तो वहीं फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है. फोन की कीमत 19,990 रुपये है.