नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने देश में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे ओप्पो R15x के नाम से जाना जा रहा है. हैंडसेट को कंपनी के ई कॉमर्स पोर्टल पर डाल दिया गया है. फोन की खास बात इसका इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच है.


क्या है कीमत


फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. फोन की कीमत 26,000 रुपये है और फोन 1 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं जो लोग इस फोन को प्री ऑर्डर करेंगे उन्हें एक M11 ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त में मिलेगा.


फोन के स्पेक्स


फोन में 6.4 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है. फोन कलर ओएस 5.2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में एआई डेप्थ सेंसर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. फोन के अगले वाले हिस्से की अगर बात करें तो फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी कैमरा और फेस ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है. फोन में 3500mAh की बैटरी है.


हालांकि लिस्टिंग में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ओप्पो के ऊपर ये आरोप लग चुके हैं कि वो बेंचमार्क स्कोर में चोरी करता है.