नई दिल्ली: ओप्पो ने एलान किया है वो अपना हाय एंड स्मार्टफोन ओप्पो R17 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च करेगा तो वहीं फोन के प्री ऑर्डर्स की शुरूआत 1 दिसंबर से होगी. डिवाइस को कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किया गया था. वहां फोन की कीमत 43,800 रुपये थी.


सुपरVOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी


सबसे अहम फीचर जो इस फोन में दिया जाएगा वो है कंपनी का खुद का सुपरVOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी. ये फास्टेस्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी है जो पब्लिक में उपलब्ध है. बता दें कि ये VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी है. ओप्पो R17 प्रो भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो सुपरVOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आएगा. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स 10 मिनट के दौरान 40 प्रतिशत चार्ज पा सकते है. बता दें कि चार्ज के लिए जिस एडेप्टर का इस्तेमाल किया जा राह है वो 10 वोल्ट, 5 एम्पियर और 50 वॉट के पॉवर के साथ आता है.


इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


कंपनी का मानना है कि वो R17 प्रो को आधे सेकेंड के भीतर ही अनलॉक कर सकते हैं जो दूसरे स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर से काफी तेज है.


ट्रिपल कैमरा सेटअप


फोन में तीन कैमरे दिए जाएंगे जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जो डुअल अपर्चर के साथ आता है. बता दें कि हम इस फीचर को गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में देख चुके हैं. वहीं फोन 20 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ भी आता है. बता दें कि पहली बार जब हमने किसी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा था वो हुवावे पी20 प्रो था. इसके बाद कई सारे फोन ऐसे आ चुके हैं जिनमें तीन कैमरे दिए जा चुके हैं.