नई दिल्ली: ओप्पो रियलमी 1 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 के टक्कर में उतारा गया है. स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से है जिसे यूजर्स एमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ओप्पो के नए ब्रैंड रियलमी की तरफ से ओप्पो रियलमी 1 पहला स्मार्टफोन है.


इन वेरिएंट्स में फोन है उपलब्ध


रियलमी के अगर कीमत की बात करें तो यूजर्स इस फोन को 8,990 रुपये में ले सकते हैं जिसमें उन्हें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट मिलेगा. वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13, 990 रूपये है. यूजर्स को फोन को खरीदने के लिए सबसे पहले अपने आप को एमेजन इंडिया पर रजिस्टर करना होगा जिससे वो नॉटिफाई का ऑप्शन पा सकते हैं. ओप्पो रियलमी 1, 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी आता है जिसकी कीमत 10,990 रूपये हैं.


क्या हैं फोन के साथ ऑफर्स


लॉन्च ऑफर्स की अगर बात करें तो ओप्पो रियलमी 1 में रिलायंस यूजर्स के लिए खास ऑफर है. जिसमें यूजर्स 4850 रूपये तक का लाभ पा सकता है. और ये ऑफर यूजर को 198 और 299 रूपये के रिचार्ज पर मिलेंगे. वहीं जियो 50 रूपये के 36 वाउचर देगा जिससे यूजर्स 1800 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं. रियलमी 1 पांच प्रतिशत के कैशबैक के साथ भी आएगा अगर यूजर्स एसबीआई कार्ड के जरिए ईएमआई का ट्रॉजेक्शन करते हैं. तो वहीं किंडल ई बुक्स पर 300 रूपये का ऑफ भी.


फोन के स्पेसिफिकेशन


ओप्पो रियल मी 1 के पीछे फिंगरप्रिंट सेसंर दिया गया जिससे डिवाइस को फेशियल रिकॉग्निशन की मदद से अनलॉक किया जा सकता है. ओप्पो रियल मी 1 में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन के साइड बेजललेस हैं. तो वहीं फोन का रेजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स हैं.


ओप्पो रियलमी में मीडियाटेक हिलियो पी60 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. जबकि फोन में 3410mAh की बैटरी दी गई है. फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो पोट्रेट फीचर के साथ आता है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल. ओप्पो रियलमी 1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है जिसमें लाल, सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं.