नई दिल्ली: ओप्पो ने भारत में रेनो सीरीज का अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. दरअसल यहां कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें पहला ओप्पो रेनो 10x जूम है तो वहीं दूसरा ओप्पो रेनो. दोनों स्मार्टफोन का यूनिक फीचर इसका शार्क फिन डिजाइन पॉप अप सेल्फी कैमरा है. हालांकि दोनों फोन में सिर्फ 10x जूम फीचर का अंतर है. लो एंड ओप्पो रेनो 10x जूम मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है जो ट्रिपल रियर कैमरा लेंस और 10x जूम के साथ आता है वहीं लो एंड ओप्पो रेनो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगा हुआ जो डुअल लेंस कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको 10x जूम नहीं मिलेगा.
दोनों फोन की कीमत
ओप्पो रेनो 10x जूम दो कलर वेरिएंट में आता है जिसमें ओशियन ग्रीन और जेट ब्लैक शामिल है. दोनों डिवाइस फ्लिपकार्ट और स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
ओप्पो रेनो 10x जूम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 39,990 रुपये
ओप्पो रेनो 10x जूम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज- 49,990 रुपये
ओप्पो रेनो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 32,990 रुपये
ओप्पो रेनो 10x जूम के स्पेक्स
फोन में 6.6 इंच का FHD+ एमोलेड पैनल दिया गया है जो फुल स्क्रीन डिस्प्ले प्रोटेक्टिव और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आता है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन में कोई भी नॉच नहीं है वहीं कैमरा एक अलग मोटोराइज्ड पॉप अप मॉड्यूल के अंदर छिपा है. पॉप अप मॉड्यूल की अगर बात करें तो ये पूरी तरह से एक नया डिजाइन है तो राइट ट्रायंगल और 11 डिग्री के साथ खुलता है. ये एक शार्क फिन डिजाइन की तरह है. इस मॉड्यूल में यूजर्स को एलईडी फ्लैश भी मिलता है. ओप्पो 10x जूम में फॉल डिटेक्शन फीचर भी है यानी की अगर फ्रंट कैमरा खुला है और फोन गिरता है तो वो सेंसर की मदद से अपने आप अंदर चला जाएगा.
रियर पैनल ग्लास का है जो ठीक वनप्लस 7 प्रो की तरह ही आता है. बता दें कि इस फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है.
ओप्पो रेनो 10x जूम और 2.8GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि यहां यूजर्स को माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलता है. यहां एक और वेरिएंट है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.
डिवाइस में ट्रिपल रियर लेंस कैमरा है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 8MP F2.0 और टेलीफोटो 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. तीनों सेंसर में सोनी IMX 586 लगा हुआ है. रियर कैमरा में हाइब्रिड जूम है तो वहीं 10x. कैमरा 60x डिजिटल जूम फीचर देता है. ओप्पो ने कहा कि तीनों लेंस 10x लॉसलेस जूम और PDAF, OIS स्टैबिलिटी के साथ आते हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ओप्पो रेनो 10x जूम में डुअल सिम फोन और हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई कलर ओएस और 4065mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है.
ओप्पो रेनो के स्पेक्स
फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 48 मेापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस 10x जूम को सपोर्ट नहीं करता है. दूसरे फीचर्स के मामले में फोन में 3765mAh की बैटरी है. वहीं इसमें आपको पॉप अप शार्क फिन वाला कैमरा मिल जाता है.