स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने रेनो सीरीज के नए Reno 3 और Reno 3 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा. इतना ही कंपनी ने चीन में वायरलेस इयरबड्स को भी पेश किया है. लेकिन भारत में Reno 3 और Reno 3 Pro को अभी पेश नहीं किया जायेगा, क्योंकि यहां अब तक 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. Reno 3 से पहले कंपनी Reno 2 को भारत समेत कई देशों में पेश कर चुकी है. आइये जानते हैं इन नए डिवाइसेस की कीमत स्पेसिफिकेशन के बारे में...


कितनी है कीमत ?


Oppo Reno 3 को दो रैम वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटनल स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 3,399 (करीब 34,000 रुपये) है, जबकि इसके 12 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की चीनी युआन 3,699 (करीब 36,999 रुपये) कीमत रखी है.इस फोन की सेल 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक और ब्लू स्टैरी नाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा.


इसके अलावा Oppo Reno 3 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 40,000 रुपये) रखी है. जबकि इसके 12 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,499 (करीब 45,000 रुपये) रखी है. इस फोन की बिक्री 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी.


Oppo Reno 3 Pro स्पेसिफिकेशन


Oppo Reno 3 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया है. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आएमएक्स586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल वाला पंच होल कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो वीओओसी 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है


Oppo Reno 3 स्पेसिफिकेशन


इस फोन में ऑक्टा कोर 7 एनएम मीडियाटेक Dimensity 1000एल 5G एसओसी दिया गया है. यह 6.4 इंच की टीयूवी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर,  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है.