Oppo ने अपनी Oppo Reno 4 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसके तहत कंपनी ने दो मॉडल Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro बाजार में उतारे हैं. हालांकि इसे अभी चीन में लॉन्च किया गया है. वहीं इसके जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. भारतीय वेरिएंट में इसके स्पेशल फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है.
Oppo Reno 4 के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो रेनो 4 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Android 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ओप्पो का ये फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेडरी सेंसर के अलावा लेज़र डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस भी दिया गया है. साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. वहीं इसमें ब्लूटूथ, 5G वाई-फाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. oppo reno 4 में 65 वाट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 mAh बैटरी दी गई है.
Oppo Reno 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 4 Pro 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Android 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. साथ ही फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज दी गई है. Oppo के इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस के अलावा लेजर डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस भी दिया गया है.
ओप्पो रेनो 4 प्रो में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन में 65 वाट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी दी गई है. Oppo के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ, 5जी, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.
कीमत
अगर कीमत की बात करें तो ओप्पो रेनो 4 के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 2,999 चीनी युआन यानि लगभग 32,000 रुपये और 8 GB + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानि लगभग 35,200 रुपये है. यह वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट में लॉन्च किया गया है. Oppo Reno 4 ऑफीशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल है. ये फोन 12 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
वहीं Oppo Reno 4 Pro के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन यानि लगभग 40,500 रुपये तक तय की गई है. वहीं इसके 12 GB रैम + 256 GB वाले वेरिएंट की प्राइस चीनी युआन 4,299 यानिलगभग 45,800 रुपये तक रखी गई है. इसे चार कलर ऑप्शन गैलेक्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट में दिया गया है. इस फोन को भी 12 जून से खरीदा जा सकेगा.
Google Pixel 4a अगले महीने हो सकता है लॉन्च
भारत में Google Pixel 4a का काफी लम्बे समय से इन्तजार किया जा रहा है. इसमें Snapdragon 730 chipset मिल सकता है और यह गूगल का सबसे सस्ता डिवाइस भी हो सकता है. इस फोन को 5 जून को लांच किया जाना था, लेकिन अब खबर आ रही है कि 13 जुलाई को इसे लांच किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए Google Pixel 4a में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 730 चिपसेट मिल सकता है. यह फोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. माना जा रहा है कि यह फोन फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से काफी खास होगा.
इस फोन के रियर में 12MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जोकि वाइड एंगल के सपोर्ट के साथ होगा. पावर के लिए इस फोन में 3080mAh की बैटरी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक,वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन में टाइपसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें
अगर आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड तो बन सकते हैं हैकर्स का शिकार, जानें इससे कैसे बचा जाए
2599/- रुपए में मिल रहा है Refurbished Redmi Note 4, लकी नहीं हुए तो भी मिलेगा फोन