नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर Oppo Reno 4 Pro MS Dhoni स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन के रीटेल बॉक्स की तस्वीर सामने आने के बाद इसकी लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार इसे आज लॉन्च किया जा सकता है. वहीं खबर है कि भारतीय बाजारों में इसे 24 सितंबर तक उतारा जा सकता है. बता दें कि Flipkart ने फोन का टीज़र पेज पहले से ही लाइव कर दिया था.


महेंद्र सिंह धोनी ने बीते महीने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस लिया था. वहीं कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार Oppo Reno 4 Pro के नए लिमिटेड एडिशन के साथ धोनी की वापसी हो रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Oppo Reno 4 Pro MS Dhoni स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने इससे पहले भी चीन में पिछले महीने Oppo Reno 4 Pro Artist Limited Edition लॉन्च किया था.


Oppo Reno 4 Pro specifications


अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग फोन Oppo Reno 4 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देने जा रही है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल हो सकता है. फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है. Oppo Reno 4 Pro की बैटरी 4,000 एमएएच की है. इसके साथ ही फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया जा रहा है. स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. Oppo Reno 4 Pro स्पेशल एडिशन फोन 12 जीबी + 256 जीबी के सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है.


Redmi 9i से मिलेगी टक्कर


Oppo Reno 4 Pro MS Dhoni स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में स्मार्टफोन Redmi 9i से टक्कर मिलेगी. स्मार्टफोन Redmi 9i में वॉटरड्रॉप-स्‍टाइल नॉच के साथ आएगा. यह MIUI 12 सॉफ्टवेयर पर चलेगा. रेडमी 9i फोन 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आएगा. फिजिकल बटन राइट साइड में दिए गए हैं. 6.53-इंच के HD डिस्प्ले दी जा सकती है. रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.


इसे भी पढ़ेंः

वॉट्सएप के ग्रुप में एड होने से कैसे बचें? जानिये वॉट्सएप का एक आसान प्राइवेसी फीचर

Apple ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर, Apple one के 195 रुपए के सब्सक्रिप्शन में पाएं ये सर्विस