चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने हाल ही में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G भारत में लॉन्च किया था. आज इस फोन की भारत में पहली सेल है. ये सेल Flipkart पर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. ओप्पो के इस फोन को खरीदने पर बेस्ट डील मिल रही हैं. MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत. ये है कीमत और फीचर्स Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन की प्राइस 35,990 रुपये तय की गई है. ये प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और Zest मनी की तरफ से Oppo Reno 5 Pro 5G की खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है. साथ ही ये फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का भी मौका मिल रहा है. स्पेसिफिकेशन और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo के नए Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है. [mb]1607931896[/mb] डिस्प्ले और कैमरा इस फोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जोकि काफी बेहतर है. ऐसे में गेम्स और वीडियो देखने में काफी मजा आएगा. फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है. Samsung Galaxy S10 Lite से है मुकाबला Oppo Reno 5 Pro 5G का मुकाबला Samsung Galaxy S10 Lite से होगा. इसमें परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस फोन को 34,883 रुपये में खरीदा जा सकता है. [mb]1596775326[/mb] ये भी पढ़ें Republic Day Sale में इन 10 स्मार्टफोन्स पर मिल रहे धांसू ऑफर, सस्ते दाम में खरीदें महंगे फोन Vivo X60 Pro Plus दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स के साथ इनसे होगी टक्कर