चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo के प्रीमियम फोन Oppo Reno 5 Pro 5G को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है. फ्लिपकार्ट पर ये फोन सस्ते दाम में मिल रहा है. दरअसल फ्लिपकार्ट की Mobile Bonanza सेल में अगर आप ओप्पो के इस फोन का पेमेंट ICICI बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको 3500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फोन पर 12 महीने के लिए मुफ्त में 120GB क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा जी जाएगी.

स्पेसिफिकेशन और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo के नए Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है. Oppo Reno 5 Pro 5G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 35,990 रुपये है.

Oppo Reno 5 Pro 5G Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटDecember 10
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)159.7 x 73.2 x 7.6 mm (6.29 x 2.88 x 0.30 in)
वजन (ग्राम)173 g (6.10 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4350 mAh
रिमूवेबल बैटरीnon-removable
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सStarry Night, Aurora Blue, Moonlight Black, Star Wish Red
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपOLED, 90Hz, 800 nits (typ), 1100 nits (peak)
साइज6.55 inches, 103.6 cm2 (~88.6% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density)
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11, ColorOS 11.1
प्रोसेसरMediatek MT6889Z Dimensity 1000+ (7nm)
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB RAM
इंटरनल स्टोरेज128 GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64 MP, f/1.7, (wide), 1/1.73
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED
फ्रंट कैमरा32 MP, f/2.4, 26mm (wide), 1/2.8
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS
रेडियोNA
यूएसबीUSB Type-C 3.1, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

डिस्प्ले और कैमरा इस फोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जोकि काफी बेहतर है. ऐसे में गेम्स और वीडियो देखने में काफी मजा आएगा. फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy S10 Lite से है मुकाबला Oppo Reno 5 Pro 5G का मुकाबला Samsung Galaxy S10 Lite से होगा. इसमें परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इस फोन को 34,883 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Infinix Smart HD 2021 की सेल आज, 6000 रुपये की कीमत में Realme के इस फोन को देगा टक्कर सेल में इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 7000 रुपये का डिस्काउंट, स्मार्ट TV पर भी मिल रही छूट, जानें ऑफर्स