Oppo Reno 6 Pro First Sale: ओप्पो के 256 GB स्टोरेज वाले लेटेस्ट फोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका
Oppo Reno 6 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू की जा चुकी है. फोन में 12 जीबी रैम के अलावा क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है.
![Oppo Reno 6 Pro First Sale: ओप्पो के 256 GB स्टोरेज वाले लेटेस्ट फोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका Oppo Reno 6 Pro first sale today on flipkart, know price and features of phone Oppo Reno 6 Pro First Sale: ओप्पो के 256 GB स्टोरेज वाले लेटेस्ट फोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/491f35dc63e80630d3d8547ed9dd3997_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oppo के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Oppo Reno 6 Pro 5G को आज पहली बार सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जा रही है. कंपनी ने इस फोन को 39,990 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था. सेल में इस फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
कीमत और ऑफर्स
Oppo Reno 6 Pro 5G के 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 39,990 रुपये में मिलेगा. अगर आप इस फोन का पेमेंट एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या फिर कोटक बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको चार हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का फायदा आप 30 जुलाई तक उठा सकते हैं. वहीं अगर आप पेटीएम के जरिए इसे खरीदते हैं तो आपको 15 फीसदी तक छूट मिलेगी.
Oppo Reno 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 6 Pro 5G में 6.55 इंच फुल-एचडी+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का यूज किया गया है. ये 11 बेस्ड ColorOS 11.3 पर काम करता है. फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Realme X7 Max से होगा मुकाबला
Oppo Reno 6 Pro 5G का भारत में Realme X7 Max 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं. इसके 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें
इन फीचर्स से लैस है Spark Go 2021, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)