नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के ट्रेड शो में ओप्पो ने 10X लॉसलेस जूम कैमरा टेक्नॉलजी का एलान किया था और अब इसी को देखते हुए कंपनी ने अपना पहला रेनो सीरीज का फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन के दो वेरिएंट है जिसमें एक में स्नैपड्रैगन 855 SoC और दूसरे में मिड रेंज स्नैपड्रैगन 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है.
रेनो पॉप अप सेल्फी स्नैपर के साथ आता है. फोन में 3डी फेस अनलॉक की सुविधा नहीं दी गई है लेकिन कंपनी ने इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल जरूर किया है.


स्पेक्स


फोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो स्नैपड्रगैन 855 SoC के साथ आता है. फोन में 6 जीबी और 8 जीबी का रैम ऑप्शन दिया गया है तो वहीं 128 जीबी और 256 जीबी का भी स्टोरेज शामिल है. फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ आता है.
प्रीमियम वेरिएंट की अगर बात करें तो फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रगैन 855 SoC दिया गया है. फोन में 6 जीबी, 8 जीबी रैम और 128 जीबी और 256 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप स्टाइल 10X जूम लेंस के साथ आता है.


स्टैंडर्ड एडिशन की अगर बात करें तो फोन में 3765mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं 10x जूम एडिशन में 4065mAh की बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, NFC कनेक्टिविटी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्रॉयड पाई पर काम करता है.


कीमत


6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत तकरीबन 30,900 रुपये हो सकती है जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,000 रुपये हो सकती है. तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,100 रुपये हो सकती है.


10X जूम एडिशन की अगर बात करें तो यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत की तो ये 41,200 रुपये हो सकती है तो वहीं 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,400 रुपये हो सकती है. इसमें एक और मॉडल शामिल है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 49,500 रुपये हो सकती है. हालांकि भारत में फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.