नई दिल्ली: ई- कॉमर्स वेबसाइट एमेजन आज प्राइम मेंबर्स के लिए साल का सबसे बड़ा सेल लेकर आया है. इस डील में जिन लोगों के पास प्राइम का मेंबरशिप है उन्हें कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुका है. इस सेल में जहां आज कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वही कंपनी ने सेल में स्मार्टफोन के अलग कैटेगरी रखी है जहां स्मार्टफोन पर यूजर अलग से डिस्काउंट पा सकते हैं. इन स्मार्टफोन में सैमसंग, ओप्पो और वीवो जैसे शानदार स्मार्टफोन शामिल हैं.
गैलेक्सी नोट 8
फोन की कीमत 67,900 रुपये है लेकिन 18 प्रतिशत की डिस्काउंट पर आप इसे सिर्फ 55,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं
गैलेक्सी ए 7
गैलेक्सी ए 7 की कीमत 27,700 रुपये है लेकिन आप इस स्मार्टफोन को 39 प्रतिशत के डिस्काउंट पर सिर्फ 16,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी ए 7 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 5.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. सैमसंग के अलावा ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट है. वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो वी 9 को आप 6000 रुपये के डिस्काउंट पर सिर्फ 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर में भी फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
वीवो वी 7+
वीवो वी 7+ की कीमत 22,990 रुपये है जिसे आप सिर्फ 19,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
ओप्पो ए 57
ओप्पो ए 57 को आप 14 हजार की बजाए 10,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. वहीं ओप्पो एफ 5 पर यूजर्स को जहां 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है तो वहीं ओप्पो एफ 7 पर 1 हजार रुपये का.