नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने इस महीने अपने बजट स्मार्टफोन ओप्पो रियलमी 1 से पर्दा उठा दिया है. और अब फोन सेल के लिए उपलब्ध है. डिवाइस के अगर कीमत की बात करें तो यूजर इस डिवाइस को आज ई- कॉमर्स वेबसाइट एमेजन पर से 8,990 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


लॉन्च ऑफर की अगर बात करें तो ओप्पो रियलमी 1 को खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से यूजर्स को 4,850 रूपये तक का फायदा मिल सकता है. आपको बता दें कि ये बेनिफिट्स सिर्फ जियो के 198 रूपये और 299 रूपये के प्लान पर ही लागू होते हैं. वहीं एमेजन किंडल ईबुक को खरीदने पर 80 प्रतिशत तक की छूट यानी की 300 रूपये दे रहा है.


फोन का स्पेसिफिकेशन


रियलमी 1 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें एक 3 जीबी रैम है जिसकी कीमत 8,990 रूपये है तो वहीं दूसरा 6 जीबी रैम है जिसकी कीमत 13,990 रूपये हैं. 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट में यूजर्स को 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा तो वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट में यूजर 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज पा सकते हैं.


रियलमी 1 में मीडियाटेक 12nm ऑक्टा कोर हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है जो फोन की स्पीड को 50 प्रतिशत तेज रखेगा. फोन में 6 इंच का फुल HD+ स्क्रीन 2160X1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन है जो 84.75 प्रतिशत के बॉडी रेशियो के साथ आता है.


स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है जो 3410mAh की बैटरी के साथ आता है. रियलमी 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है. वहीं रियलमी 1 में एआई ब्यूटी 2.0 टेक्नॉल्जी की सुविधा दी गई है जो आपके 296 फेशियल स्पॉट्स को पकड़ सकता है.


आपको बता दें कि फिल्हाल ये फोन सोलर रेड, डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. तो वहीं मूनलाइट सिल्वर जून के महीने में आएगा.